दिव्या दत्ता बिजली का बिल देखकर हैरान
लॉकडाउन के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स ने मुंबई में बिजली के बिल का मुद्दा उठाया था। वहीं, अब एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के घर का इस महीने का बिजली बिल 51,000 रुपए आया है, जिससे वो काफी हैरान हैं। दिव्या दत्ता ने अपने बिजली बिल को देखने के बाद टाटा पॉवर को ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने टाटा पॉवर से ज्यादा बिल चार्ज किए जाने को लेकर शिकायत की है। दिव्या ने अपने ट्वीट में लिखा, “डियर टाटा पॉवर..ये क्या हो रहा है। एक महीने का बिल 51,000 रुपए.. शगुन देना है क्या लॉकडाउन का। कृपया, जितनी जल्दी हो सके इसे ठीक करें। दिव्या दत्ता का बिजली के बिल को लेकर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Dear @TataPower what’s happening.. a monthly bill of 51000?? Shagun dena hai lockdown ka? Pls sort this asap.
— Divya Dutta (@divyadutta25) July 26, 2020
तापसी पन्नू ने भी की थी शिकायत
बता दें, कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पिछले ही महीने यानी जून 2020 में अपना बिजली बिल ज्यादा आने को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने ट्वीट किया, “लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं कि मैंने अपार्टमेंट में पिछले महीने ऐसा कौन-सा उपकरण इस्तेमाल करना शुरू किया है या लाई हूं, जिससे मेरा बिजली बिल इतना बढ़कर आया है।
3 months of lockdown and I wonder what appliance(s) I have newly used or bought in the apartment only last month to have such an insane rise in my electricity bill. @Adani_Elec_Mum what kind of POWER r u charging us for? pic.twitter.com/jZMMoxDMgj
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
साथ ही तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई को टैग करते हुए पूछा था, कि आप कितना चार्ज करते हैं और साथ ही उन्होंने अपने बिजली बिल की फोटो भी शेयर की थीं, जिसमें दिखाई दे रहा था कि जून 2020 में उनसे 36,000 रुपये वसूले गए थे। अप्रैल का बिल 4,390 रुपये था, जबकि मई महीने में उनका बिल 3,850 रुपये आया था। बाद में, बिजली कंपनी ने इस मुद्दे को साफ करते हुए बताया कि बिलों में इतनी बढ़ोतरी क्यों हुई है। बता दें, कि तापसी के बाद एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, सोहा अली खान और नेहा धूपिया ने भी ने अपने बढ़े हुए बिजली बिल पर कंपनी को ट्वीट किया था।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के साथ दिखी भांजे-भांजी की क्यूट बॉन्डिंग, शेयर की फोटो