मुम्बई में लोरियल पेरिस के लॉन्च पर बॉलीवुड एक्ट्रैस कैटरीना कैफ व सोनम कपूर साथ-साथ दिखे। दोनों ही लोरियल पेरिस की ब्राण्ड एम्बेसेडर है साथ ही दोनों ने एक दुसरे के स्टाइल व काम की प्रशंसा की। जब उनसे पूछा गया कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में क्या पहनेंगी उनकी ड्रेस पर करीब से नजर रखी जाएगी, मगर वह केवल अच्छा समय बिताना चाहती हैं और पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का आनंद लेना चाहती हैं। कैटरीना ने बताया कि वैसे उन्होंने अब तक अपना लुक डिसाइड नहीं किया है। फिलहाल ये भी नहीं पता है कि इंडियन लुक होगा या वेस्टर्न अगर मुझे अच्छी ड्रेस नहीं मिली तो मैं सोनम कपूर से एक ड्रेस उधार ले लूंगी, क्योंकि वो मेरे अगले कमरे में ही मौजूद होंगी।’ कैटरीना ने मजाक में ऐसा कहा है या सच में यह तो वही जाने।
कैटरीना कैफ व सोनम कपूर दिखी साथ-साथ
1 min
