फिल्म ‘फैन’ में शाहरुख खान के साथ अहम किरदार में नज़र आने वाली सयानी गुप्ता ने हाल ही में कहा कि उन्हें ‘फैन’ फिल्म बहुत ही किस्मत से मिली है। दरअसल सयानी को यशराज फिलम्स ने फेसबुक पर संपर्क किया व उनके पुराने नम्बर पर कॉल भी किया था। सयानी ने जब फिल्म का ऑडिशन दिया था तब वह नहीं जानती थी कि इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान भी होंगे।

इसके अलावा उनके के पास दो और बड़ी फिल्में है। सयानी रणवीर कपूर के साथ ‘जग्गा-जासूस’ व सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘बार बार देखो’ में भी नज़र आएंगे।