एक वक्त था जब कंगना रनौत और अध्ययन सुमन एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।बाद में दोनों अलग हो गए थे।अलग होने के बाद एक दूसरे पर दोनों ने आरोप भी लगाए।लेकिन अब हाल ही में कंगना के बॉलीवुड को निशाना बनाने के बाद अध्ययन कंगना को लगातार सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं।
हाल ही में अध्ययन ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने बताया, ‘मैं बीते 12 साल से कंगना के संपर्क में नहीं हूं। वो एक मशहूर और सफल अभिनेत्री हैं। अगर उन्होंने बाहर आकर अपनी बात कहने का फैसला लिया है तो उसके पीछे निश्चित रूप से कोई वजह होगी।‘
‘मुझे लगता है कि कंगना को पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है। किसी चीज को लेकर उनमें गुस्सा है और वो उस पर कहना चाहती हैं। इस वजह से वो ये सब कह रही हैं। यह उनकी राय है और मैं इसका सम्मान करता हूं।‘
जब कंगना को लेकर अध्ययन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरा कंगना के साथ कोई रिश्ता नहीं है। जिंदगी हमें उस मोड़ पर ले आई है, जहां हम एक ही साइड पर हैं। अगर मेरे पिता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा सकते हैं तो कंगना भी कर सकती हैं।‘