बॉलीवुड व टॉलीवुड की हर अभिनेत्री का सपना होता है कि उन्हें मणिरत्नम जैसे फिल्मकार के निर्देशन में अभिनय करने का अवसर मिल जाए। अब तक यह अवसर मनीषा कोईराला को फिल्म ‘दिल से’ व ‘बॉम्बे’ के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘गुरू’ व ‘रावण’ फिल्म में मणि रत्नम के निर्देशन में अभिनय करने का असवर मिल चुका है. इस मामले मे अदिति राव हैदरी अब तीसरी भाग्यशाली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। जिन्हें मणि रत्नम ने अपनी नई फिल्म में हीरोईन बनाया है. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। फिल्म की युनिट से जुड़े लोगों का दावा है कि इस फिल्म के सेट पर अदिति राव हैदरी को देखकर उन्हें ‘दिल से’ की मनीषा कोईराला की याद आ रही है।