बीते रोज मुंबई में आदित्य रॉय कपूर-कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘फितूर’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर आदित्य रॉय कपूर, कैटरीना कैफ, तब्बू व डायरेक्टर अभिषेक कपूर भी मौजूद रहे।
इवेंट में कैटरीना डिजाइनर Cushnie Et Ochs के व्हाइट स्किन फिट जिप ड्रेस में दिखीं। उन्होंने अपने लुक को Aldo की बूटिस और Eina Ahluwalia ज्वैलरी से कम्पलीट किया। तब्बू ब्लैक आउटफिट, तो आदित्य डार्क ग्रीन टी-शर्ट और डेनिम्स में स्पॉट हुए।
फिल्म ‘फितूर’ चार्ल्स डिकेन्स के मशहूर उपन्यास ‘ग्रेट एक्पेक्टेशंस’ पर आधारित है। जिसमें आदित्य रॉय नूर की भूमिका में तो वही कैटरीना कैफ फिरदौस की भूमिका अदा कर रही है। फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है जिसे अभिशेष कपूर ने निर्देशित किया है। फिल्म इस साल 12 फरवरी को रिलीज़ होगी।













