श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर फिल्म ‘ओके जानू’ में रोमांस करते नजर आएंगे । आदित्य ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आशिकी फिल्म के बाद लोगों ने हमें स्वीकार कर लिया है। ‘ओके जानू’ हमारी वापसी के लिए सही फिल्म है। मैं श्रद्धा कपूर के साथ वापसी के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि यह फिल्म हम दोनों की वापसी के लिए अच्छी है।’
‘ओके जानू’ तमिल सुपरहिट फिल्म ‘ओके कनमणि’ का रीमेक है। मणिरत्नम द्वारा लिखित मूल फिल्म में दलकुअर सलमान और नित्या मेनन प्रमुख भूमिका में थे।