मुम्बई में एनजीओ सहाचारी फाउंडेशन ने रीगल थ्रेड फैशन शो का आयोजन किया। इस मौके पर आदित्य रॉय कपूर व कैटरीना कैफ ने अपना जलवा बिखेरा। दोनों ने प्रसिद्ध डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइनर किये हुए कपड़े पहने हुए थे। इसके अलावा इस अवसर पर लारा दत्ता, गौरव भाटिया, राजश्री भल्ला, बीजल मेसवानी, तनाज़ दोशी, पूनम ढिल्लन सहित अन्य हस्तियां भी मौजूद थी। आदित्य रॉय कपूर व कैटरीना कैफ की फिल्म फितूर भी जल्द रिलीज़ होने वाली है। दोनों ही फिल्म में रोमांस करते नज़र आएंगे।










