बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आजकल अलग-अलग विज्ञापनों- चिंगस सीक्रेट, डूरेक्स, रूपा अंडरवीयर, मारुति सियाज, मैंत्रा रोडस्टर, रॉयल स्टैग, सेट वेट डयू, एडिडास, कोलगेट मैक्स फ्रेश, मेक मॉय ट्रिप सहित अन्य विज्ञापनों के वह ब्रांड एम्बेसडर है। द न्यू कोलगेट मैक्स फ्रैश में रणवीर रेड कलर की ड्रैस में काफी सुपर एनर्जेटिक लग रहे थे। साथ ही इस विज्ञापन में रणवीर एक नियमित रूप से इस टूथपेस्ट के इस्तेमाल से ताजगी का वादा करते नज़र आते है। तो वही न्यू सेट वेट डयू की बात करे तो इस विज्ञापन को यूट्यूब पर 2.2 मिलियन बार देखा गया। इसके बाद भी रणवीर सिंह का जादू थमा नहीं आलिया भट्ट के साथ उन्होंने मेक माई ट्रिप विज्ञापन से लोगों का दिल जीत लिया। चिंग सीक्रेटस के विज्ञापन में ‘माय नेम इज़ रणवीर चिंग’ गाने ने लाखों युवाओं को दिवाना बनाया। रूपा फ्रोंटाइस से उन्होंने युवाओं में एक नए स्टाइल को उजागर किया। ऐसे बहुत से विज्ञापन है जिसके जरिए रणवीर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते है। रणवीर विज्ञापन की दुनिया की आवाज़ माने जाने लगे है। रणवीर में अद्वितीय, अलग सा, खास आकर्षण है जिसके कारण वह आज इतने सारे विज्ञापनों के ब्रांड एम्बेसडर है।
एडस्टेंड: अलग अलग विज्ञापनों के ब्रांड एम्बेसडर रणवीर सिंह
1 min
