फिल्मकार करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के पहले टाइटल ट्रैक को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अब दर्शकों को इस फिल्म के दूसरे गाने के रिलीज़ होने का इंतज़ार है जो कि खत्म होने वाला है। शुक्रवार यानी कल इस फिल्म का दूसरा गाना ‘बुल्लैया’ रिलीज़ होने जा रहा है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, फवाद खान मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। साथ ही करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म के दूसरे गाने ‘बुल्लैया’ की जानकारी साझा की। फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
#BULLEYA #sufilove #AeDilHaiMushkil ….coming up on the 16th!!! #Ranbir #Aishwarya @AnushkaSharma pic.twitter.com/cFIij0s9ZV
— Karan Johar (@karanjohar) September 14, 2016