अपने स्वाभाविक अभिनय से बचपन से सबका दिल जीतने वाले आफताब, फेरेक्स फूड ब्रांड के स्वीट बेबी बने जब वह केवल 14 महीने के थे। मिस्टर इंडिया, चालबाज शंहशाह, अव्वल नंबर में बाल कलाकार बने। जवां होकर भारतीय सिनेमा में उन्होंने एक अलग मुकाम बनाया। ग्रैंड मस्ती में कॉमेडी का तड़का लगाया। सिडनी, आस्ट्रेलिया में 7 नवंबर से 16 नवंबर को होने जा रहे इंटरनेशनल फिल्म एण्ड एंटरटेनमेंट फेस्टिवल 2014 IFEFA में वह मेहमान हैं। आफताब कहते है, सिडनी के लोग बहुत प्यारे है। उनके साथ मस्ती करने में बहुत मजा आयेगा। सो बस थोड़ा सा इंतजार, मैं आ रहा हूं मस्ती करने IFEFA में।“
IFEFA में ग्रैंड मस्ती करूंगा – आफताब शिवदसानी
1 min
