बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के चाहने वालों की कमी नहीं है। ऋतिक को भी इस बात की ख़ुशी है कि लाखों की संख्या में उनके चाहने वाले है, लेकिन इन दिनों ऋतिक अपने एक प्रशंसक से परेशान हो गए। दरअसल एंजिला क्रिसिलंसकी साउथ इंडियन एक्ट्रेस है और वह जल्द ही पूरी जगनाथ की आने वाली फिल्म रोग में नजर आने वाली है। एंजिला हाल ही में अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘साइज़ जीरो’ के एक गाने में नजर आ चुकी है। दरअसल ऋतिक इसलिए इस महिला से परेशान है, क्योंकि एक इंटरव्यू में एंजिला ने ऋतिक को अपना दोस्त और मेंटर कहा है, जबकि ऋतिक ने जिस तरह से उन्हें ट्वीट किया है उसे देख कर लगता है की वह उसे जानते तक नहीं है। ऋतिक ने अपने ट्वीट पर लिखा “डीयर लेडी, तुम कौन हो और क्यों झूठ बोल रही हो” उसके तुरंत बाद एंजिला ने ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा “मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं और इस तरह की हेडलाइन के लिए आपसे माफी मांगती हूं। यह वास्तव में दिल दुखाने वाला है। मैं आपकी उतनी ही बड़ी शुभचिंतक हूं जितने की बाकी है लेकिन मुझे आपके साथ दो विज्ञापनों में काम करने का मौका मिल चुका है।’जब मैंने आपको मेंटर कहा तो इसका मतलब एक सही दिशा दिखाने वाले शख्स से था। वो आर्टिकल इस बारे में था कि लाखों लोगों की तरह कैसे आपने मुझे भी प्रेरणा दी है। अगर आपको इसकी वजह से कोई परेशानी हुई तो मुझे माफ कर दें।“ और वही ऋतिक ने एंजिला के जवाब को देखने के बाद उन्हें करियर में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए माफ कर दिया।
इस मॉडल से परेशान होकर ‘ऋतिक’ ने पूछा कौन है आप?
1 min
