अक्षय कुमार और निमरत कौर की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के गाने और ट्रेलर भी इन दिनों यू ट्यूब पर खूब धमाल मचा रहे हैं। वहीं अब सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री कराए जाने के लिए गुहार लगाई जा रही है।
दरअसल इस फिल्म की कहानी 1990-91 इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकाले जाने पर आधारित है। शायद यही वजह है कि इन दिनों ट्विटर पर AIRLIFT SHOULD BE TAX FREE का ट्रेंड जारी है। फिल्म के प्रशंसक ट्विटर पर इस फिल्म को टैक्स फ्री कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
वास्तविक घटना पर आधारित इस फिल्म में अक्षय एक कुवैती बिजनेसमैन रंजीत का किरदार निभा रहे हैं और निमरत कौर उनकी पत्नी का किरदार अदा कर रही हैं। बता दें कि राजा कृष्णामेनन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होगी।