अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जज्बा’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन व फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता मुम्बई के मिठीबाई कॉलेज में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। फिल्म के बारे में ऐश्वर्या ने वहां के स्टूडेंट्स से बात करते हुए कहा कि साढे तीन साल की बेटी की मां होने के नाते फिल्म ‘जज्बा’ में एडवोकेट अनुराधा का रोल आसानी से निभा पाईं। ऐश्वर्या ने कहा कि मां बनने के बाद मैं अनुराधा के किरदार को बेहतर तरीके से समझ पाई। ड्रामेटिक सिचुएशन को सच्चाई से जी पाई। मां बनने का अनुभव यहां काम आया, जिसने मेरे किरदार में ईमानदारी भरी।” फिल्म 9 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा इरफान खान, अनुपम खेर, अतुल कुलकर्णी, चंदन राय सान्याल और शबाना आजमी भी अहम रोल में नज़र आएंगी।

