हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय बच्चन जल्द ही अपने फेवरेट निर्देशक मणिरत्नम के के साथ फिल्म में काम करती नजर आएंगी।
इस बात की जानकारी जानेमाने फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी। रमेश बाला ने ऐश्वर्या की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा ऐश्वर्या का अगला प्रॉजेक्ट डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ होगा। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जो हिन्दी और तमिल दो भाषाओं में बनेगी। गौरतलब है की ऐश और मणि सालों से इस फिल्म को लेकर बात कर रहे थे और आखिरकार अब यह संभव हो पाया है।’
#AishwaryaRaiBachchan most likely to star in Dir #Maniratnam 's next movie.. A Tamil – Hindi Bilingual.. A Romantic Drama.. pic.twitter.com/qvCMoKDCCb
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 26, 2017
आपको बता दें की ऐश्वर्या की मणिरत्नम के साथ ये तीसरी फिल्म है इससे पहले ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के साथ इरुवर, गुरु और रावण, इन 3 फिल्मों में काम किया था और तीनों ही फिल्में सफल रही थीं।