अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा एक्शन जैक्सन की शूटिंग के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रह गए। दरअसल प्रभुदेवा की आने वाली फिल्म एक्शन जैक्सन में अजय अपने रमेश – सुरेश अवतार में दिखने वाले हैं। एक सीन के लिए सोनाक्षी को अजय देवगन पर आटा गिराना था पर शूट के दौरान सोना का एंगल हुआ मिस और अजय की आंखों में हो रही थी जलन और मुंह था पूरा सफेद पर शूट चलता रहा। इसके बाद अजय को शूट से दो दिन का ब्रेक लेना पड़ा आंखें ठीक करने के लिए।
सोनाक्षी सिन्हा ने डाला अजय देवगन के मुंह पर आटा
1 min
