अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘शिवाय’ की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं वहीं अब फिल्म के फैंस के लिए एक और खुशखबरी आ रही है। दरअसल उनका ड्रीम प्रोजेक्ट बताई जा रही है फिल्म ‘शिवाय’ का टाइटल ट्रैक अजय देवगन की आवाज से सजा होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘शिवाय’ के म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने कहा, ‘मैंने अजय देवगन के बुल्गारिया जाने से पहले बातचीत की थी, अजय को संगीत की अच्छी समझ भी है और उन्हें गाने का कॉन्सेप्ट भी पसंद आया, जिसके बाद उन्होंने गाने के लिए हामी भर दी। टाइटल ट्रैक के लिए मिथुन को एक दमदार आवाज की दरकार भी थी, जिसके लिए उन्होंने अजय को चुना। दिलचस्प बात ये कि अजय के अलावा कई इंटरनेशनल गायकों की भी आवाज इस ट्रैक में सुनाई देगी। आपको बता दें अजय इस फिल्म के हीरो तो हैं ही साथ ही वो फिल्म डायरेक्ट भी कर रहे हैं।
एक्टिंग में तो अजय का कोई जवाब ही नहीं है लेकिन अब देखना ये होगा कि उनकी गायिकी का जादु दर्शकों पर चल पाता है या नहीं। वैसे आपको बता दें कि ये फिल्म दीपावली के मौके पर रिलीज होगी जहां पर इसका सामना करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ से होगा।