अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहों’ में अजय देवगन व अभिनेता इमरान हाशमी एक साथ नज़र आएंगे। इससे पहले दोनों ‘वन्सद ऑपन ए टाइम इन मुंबई’ फिल्म में नज़र आ चुके है। साथ ही सिंगर व एक्टर दिलजीत को इस फिल्मऑ में एक आर्मी ऑफिसर के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन इसके बाद फिल्म के लिए इमरान हाशमी को साइन किया गया, ‘बादशाहों’ फिल्मम सच्चीा कहानी पर आधारित है। फिल्मा सोने की चोरी करनेवाना एक चोर (अजय देवगन), खुफिया पुलिस ऑफिसर (विद्युत जामवाल), महारानी गायत्री देवी के चरित्र से प्रेरित किरदार (ऐश्वर्या राय बच्चेन) और एक आर्मी ऑफिसर (इमरान हाशमी) जिसे देश के खजाने के रक्षा करनी है, के इर्द-गिर्द घूमती नजर आयेगी।
फिर एकसाथ नजर आएंगी इमरान-अजय की जोड़ी
1 min
