दिवाली की धूम इस बार जमकर दिखने वाली है सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के गोकुलधाम सोसाइटी में, जी हाँ क्योकि इस बार सोसाइटी वालो के साथ दिवाली मानाने के लिए अभिनेता अजय देवगन जो आ रहे है। दिवाली के मौके पर अभिनेता अजय देवगन और बाल कलाकार अबीगेल एम्स अपनी फिल्म ‘शिवाय’ का प्रमोशन करने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर पहुचे जहाँ उन्होंने सभी के साथ जमकर दिवाली मनाई और फटाके भी फोड़े। दयाबेन ने इस मौके पर अजय देवगन की स्पेशल आरती उतारी और सभी लोगो ने गरबा भी खेला।
इस पर दयाबेन और जेठालाल यानि दिशा वकानी और दिलीप जोशी का कहना है की “जी हा यहां हर बार हमारी दिवाली अनोखी होती है और सबसे अलग होती है। हम गोकुलधाम वाले हर दिवाली बॉलीवुड के जानेमाने कलाकारों के साथ मनाते है। अजय देवगन बहुत कमाल के अभिनेता है उनके डायलॉग बोलने का स्टाइल हो या देखने का स्टाइल सब कमाल का है। हम सबने उनके साथ फटाके फोड़े और उनके फिल्म के गाने पर डांस भी किया और उन्होंने ने हमारे साथ गरबा खेला। बाल कलाकार अबीगेल एम्स भी बहुत अच्छी कलाकार है। इस दिवाली पर माधवी और भिड़े का चॉकलेट का आर्डर रद्द होने पर पूरे चॉकलेट उन्होंने ख़रीदे जिससे भिड़े भाई का नुकसान नही हुआ।


