‘दृष्यम’ के रिलीज से पहले अजय देवगण ने दावा किया था कि 2015 में ही उनकी मिलन लूथरिया निर्देशित फिल्म ‘बादशाहो’ रिलीज होगी। मगर सूत्रों पर यकीन किया जाए, तो ऐसा संभव नहीं है, फिल्म ‘बादशाहो’ पर संकट के बादल लद चुके हैं और अब इस फिल्म के 2016 से पहले रिलीज होने की कोई उम्मीद नहीं है। सूत्रों के अनुसार अब तक फिल्म ‘बादशाहो’ में अजय देवगण के साथ श्रुति हासन हीरोईन थी, लेकिन अब श्रुति हासन ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो श्रुति हासन और फिल्म के निर्देशक मिलन लूथरिया के बीच के कई बार बैठकें हुई। पर श्रुति हासन को फिल्म की बदली हुई पटकथा पसंद नहीं आयी। पटकथा सुनने के बाद श्रुति हासन को लगा कि मिलन लूथरिया ने उन्हें पहले जो किरदार सुनाया था, वैसा रोचक किरदार अब नहीं रहा। जबकि कुछ सूत्रों का दावा है कि फिल्म ‘बादशाहो’ की शूटिंग की तारीखें तीन चार माह आगे बढ़ जाने की वजह से भी श्रुति हासन ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया क्योंकि उस वक्त वह दक्षिण की कुछ फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी। फिल्म इंडस्ट्री के ही अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि इस फिल्म के साथ कुछ दूसरे संकट भी चल रहे हैं, जिसके चलते शूटिंग की तारीख बदली गयी है।
अजय की ‘बादशाहो’ पर संकट के बादल
1 min
