आर बाल्की की फिल्म ‘की एंड का’ बॉक्स-ऑफिस पर सक्सेस रही। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान अहम भूमिका में नज़र आए। इनके अलावा स्वरूप सम्पत, अमिताभ बच्चन, रजित कपूर भी फिल्म में नज़र आए। फिल्म की सफलता को लेकर टी-सीरीज़ के अजय कपूर ने जश्न मनाया। साथ ही अजय कपूर ने यह भी कहा कि हम फिल्म की सफलता से अभिभूत हैं। यह फिल्म सभी वर्ग के लोगों, खास तौर पर युवा वर्ग द्वारा काफी पसंद की गई।

