जल्द ही बड़े परदे पर अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे रिलीज़ होने वाली है जिसके प्रमोशन में तीनो स्टार लगे हुए है. फिल्म का ट्रेलर और गाने दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का नया सॉन्ग ‘मुखड़ा वेख के’ भी रिलीज कर दिया गया है। जो पंजाबी गाने ‘मुखड़ा वेख के’ का रीमेक है. फिल्म के गाने की बात करें तो इस गाने में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट दिखाई दे रही है।
#MukhdaVekhKe Mar Gaya Ni!https://t.co/qubMPgTwXG#Tabu @Rakulpreet @AkivAli @DeDePyaarDe@MikaSingh @dhvanivinod @MANJmusik @kumaarofficial @BoscoMartis@TSeries @LuvFilms @itsBhushanKumar @luv_ranjan @gargankur
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 10, 2019
सॉन्ग में अजय देवगन तब्बू और रकुलप्रीत का लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। वहीँ तब्बू और रकुल में एक तरह का अजय देवगन को पाने का मुकाबला भी नजर आ रहा है. सॉन्ग ‘मुखड़ा वेख के’ को मिका सिंह ने अपनी आवाज़ दी है. आपको बता दें की इससे पहले दो गाने हौली हौली और तू मिला तो है ऑडियंस में काफी पॉपुलर है. फिल्म दे दे प्यार दे 17 मई को रिलीज़ होने जा रही है. आकिव अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म को लव रंजन ने प्रड्यूस किया है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.