बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केसरी में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में है। इस फिल्म के जरिए परिणीति और अक्षय पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं।
हाल ही में परिणीति ने इस फिल्म का नाया पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।इस पोस्टर में परिणीति, अक्षय के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ परिणीति ने कैप्शन में ‘केसरी’ लिखा है। इन दोनों का यह रोमांटिक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल ‘केसरी’ का एक रोमांटिक गाना पिछले दिनों ही फिल्माया गया था। इस गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद परिणीति ने इनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
बता दें की ‘केसरी’ में परिणीति अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी। वहीं, अक्षय हवलदार ईश्वर सिंह का रोल अदा करते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म सारागढ़ी युद्ध की ऐतिहासिक स्टोरी पर आधारित है। ‘केसरी’ 21 मार्च को रिलीज होने वाली है।
https://www.instagram.com/p/Bu-wIfrAgXQ/
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.