बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार फिल्मों में जबरद्सत एक्शन से दर्शकों को अपना फैन बनाने के बाद अब वेब सीरीज में अपने एक्शन और स्टंट का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। जी हां, अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अक्षय कुमार भी अब वेब सीरीज़ डेब्यू करने जा रहे हैं। दरअसल, अमेजन प्राइम वीडियो के एक इवेंट में अक्षय ने खुद को आग के हवाले कर रैम्प पर खतरनाक स्टंट कर दिखाया।
BIGGG NEWS… Akshay Kumar makes his debut on the digital platform with #TheEnd [working title]… Created by Abundantia… On Amazon Prime Original.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2019
अक्षय के कपड़ों पर लगी आग को देखकर थोड़ी देर के लिए उनके फैन्स की सांसें थम गई थीं। बता दें, अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार को लेकर अगली वेब सीरीज ‘द एंड’ के लिए अपना लीड एक्टर एनाउंस कर दिया है। एक्शन थ्रिलर मूवी ‘द एंड’ से अक्षय वेब सीरीज में डेब्यू कर रहे हैं। इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो और अबेंडेंशिया एंटरटेनमेंट बना रहा है।
Literally, all fired up for my association with @PrimeVideoIN’s THE END (working title). Trust me, this is only the beginning 😉@JSalke @vikramix @Abundantia_Ent pic.twitter.com/BL2PS4iJPQ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2019
हाल ही में दोनों ने थ्रिलर वेब सीरीज ‘ब्रीथ’ बनाई है, जिसमें आर माधवन और अमित साध लीड रोल में हैं। इसके अगले सीजन में अभिषेक बच्चन की अहम भूमिका होगी। वेब सीरीज में एंट्री को लेकर कुमार ने कहा, ‘मेरे बेटे आरव ने एक वेब सीरीज करने की ओर इशारा किया था। डिजिटल दुनिया ने मुझे उत्साहित किया और मुझे इस शो के साथ अपनी पहली शुरुआत करने की खुशी है।
so @akshaykumar decided to take things up a fiery notch to announce his digital debut on Amazon Prime Original – “THE END” (working title) and this happened… pic.twitter.com/qDHEhkYYTe
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) March 5, 2019
आरव ने मुझे सुझाव दिया था कि मैं अपना डिजिटल डेब्यू करूं क्योंकि यह युवा वर्ग को पसंद आ रहा है। डिजिटल के माध्यम से मैं कुछ और नया करना चाहता हूं और हमेशा नई तकनीक से जुड़ना चाहता हूं।’ अमेजन प्राइम वीडियो की भारत में रिलीज हुई वेब सीरीज में इनसाइड एज, ब्रीथ, मिर्जापुर, फोर मोर शॉट्स प्लीज और वेला राजा शामिल हैं। इसकी अगली सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ है।
.@akshaykumar shakes hands with @jsalke and confirms the fiery new Amazon Prime Original series – “THE END” (working title) pic.twitter.com/mHaVVgVLhh
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) March 5, 2019