बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाने वाले अक्षय कुमार जल्द ही ‘इक्का’ फिल्म में डबल रोल में नज़र आएंगे। इसके साथ ही अक्षय ‘हाउसफुल 3’ और ‘रोबोट 2’ जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। साथ ही ‘इक्का’ फिल्म किसानों के आत्महत्या वाले मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म को ए.आर मुरुगदास निर्देशित करने वाले थे जिन्होंने ‘हॉलिडे’ फिल्म निर्देशित की थी। लेकिन अब उनके सहायक जगन इसे निर्देशित कर सकते हैं। फिल्म में अक्षय की दोहरी भूमिका होगी, अक्षय इससे पहले भी अक्षय ने फिल्म ‘जय किशन’ व ‘अफलातून’ जैसी फिल्मों में डबल रोल की भूमिका निभाई थी।
जानिए किस फिल्म में होगा अक्षय कुमार का डबल रोल
1 min
