अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म राम सेतु से उनका पहला लुक जारी किया गया है। इस लुक में अक्षय कुमार के लम्बे बाल, आंखों पर चश्मा, ग्रे कलर की टी-शर्ट और गले में ब्लू स्कार्फ़ लिए नजर आ रहे हैं।
उनकी बाकी फिल्मों से ये लुक काफी अलग है। ऐसा कयास लगाया जा सकता है कि उनका किरदार भी काफी अलग होने वाला है।
AKSHAY KUMAR: #RAMSETU FIRST LOOK… #RamSetu shoot begins today… #FirstLook of #AkshayKumar from the film… Directed by Abhishek Sharma… Dr Chandraprakash Dwivedi is the creative producer. pic.twitter.com/CYbKxWK7l7
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2021
हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म के मुहुर्त शूट के लिए पूरी टीम के साथ अयोध्या गए हुए थे। फिल्म में अक्षय के साथ लीड रोल में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा नजर आने वाली है।
फिल्म अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्ट की जा रही है। साथ ही फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं।
अक्षय कुमार के अन्य फिल्मों की बात करें तो 30 अप्रैल को उनकी फिल्म सुर्यवंशी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो बच्चन पांडे और बेल बॉटम में नजर आएंगे।