अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ की शूटिंग हाल ही में समाप्त हो गई है। इस फिल्म में अक्षय नौसेनिक अधिकारी के किरदार में नज़र आएंगे। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘रुस्तम’ के फिल्मांकन के आखिरी दिन कहा कि ‘उनके लिए इस फिल्म के फिल्मांकन का समय एक पर्व जैसा था।‘ साथ ही ट्विटर पर फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की व लिखा कि ‘अब आराम करने का समय है क्योंकि आज रुस्तम की शूटिंग का आखिरी दिन था।
It's time to rest the cap coz its a wrap 😊 Last day of #Rustom today, had a ball shooting this one! #mixedfeelings pic.twitter.com/B828Uqqhjh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 15, 2016
इस फिल्म के फिल्मांकन का अनुभव मिला-जुला रहा।‘ इस थ्रिलर फिल्म के निर्देशक टिनु सुरेश देसाई की यह पहली फिल्म है, जबकि इसका निर्माण नीरज पाण्डेय ने किया है। नीरज इससे पहले ‘स्पेशल-26’ और ‘बेबी’ में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके हैं।