फिल्म निर्देशक नीरज पांडे ने अबु धाबी के रेगिस्तान में अक्षय कुमार और राणा दुग्गुबाती से तपती गर्मी में खतरनाक एक्शन सीन करवाए। नीरज पहले से ही स्पष्ट कर चुके थे कि वो फिल्म ‘बेबी’ में वास्तविकता के साथ एक्शन चाहते है।
अक्षय ने माना कि एक्शन को नीरज एक अलग लेवल पर ले गए। वो कहते हैं, ‘यह रोल शारीरिक रूप से काफी डिमांडिंग और एक्शन काफी तेज और वास्तविक था। फिल्म फैंसी या मेलोड्रामेटिक नहीं रही क्योंकि ये एक आदमी के मिशन को लेकर है।
प्रोड्यूसर भूषण कुमार अपने इस प्रोजेक्ट से काफी खुश हैं। वो कहते हैं, ‘जब मैंने फाइनल फुटेज देखे तो मैं अबु धाबी में फिल्माए गए एक्शन सीक्वेेंस को देखकर दंग रह गया’। वैसे भी अक्षय कुमार हर फिल्म को चुन कर ही लेते हैं। उनका काम के प्रति जज्बा ही उनको सबसे अलग बनाता है।