जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या उन्हें अब भारी-भरकम स्टंट सीन करने में तकलीफ होती है? तो उन्होंने जवाब दिया कि आज भी उनके लिए स्टंट करना, डिज्नीलैंड की सैर करने जैसा आसान और मजेदार खेल है और जिस किस्म के स्टंट को वे बच्चों का खेल मानते हैं वह कोई कंप्यूटर के सामने बैठा, एक्टर को हीरो बनाने वाला वी एफ एक्स नहीं बल्कि यह वो एक्टर है जो वाकई में हीरो बनने के लिए मेहनत करता है। अक्षय ने यह भी इशारा किया कि वे आगे भी चार-पांच वर्षों तक इतना ही कठिन और डरावने स्टंट कर सकते हैं लेकिन इसके बाद शायद उम्र उन्हें इस राह से हटने को मजबूर करे।
इशारों इशारों में अक्षय कुमार ने कुछ कहा क्या?
1 min
