बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पिंक के लिए तारीफें बटोर रही तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ की शूटिंग मलेशिया में शुरू कर दी है। ‘नाम शबाना’ फिल्म ‘बेबी’ की अगली कड़ी है।
इसमें मनोज वाजपेयी और एक्टर पृथ्वीराज भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में दोनों एक्टर कुछ महत्वपूर्ण खतरनाक एक्शन सीन की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म के 2017 में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा ‘यह मेरे लिए इस साल की खास फिल्मों में से एक है।
मलेशिया में एक्शन सीन की शूटिंग की जा रही है। फिल्म को बड़े पैमाने पर मलेशिया में फिल्माया जाएगा, जिसमें हमारे साथ फिल्म के लगभग सारे कलाकार मौजूद रहेंगे। यह निश्चित तौर पर अगले साल मेरे लिए बड़ी फिल्म साबित होने वाली है।’