बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने दोस्त और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने हाउसफुल 4 के सेट की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अक्षय बाला के किरदार में नजर आ रहे हैं।
Happy birthday to the man who literally pays my bills, the best producer one could ask for and an even better friend, #SajidNadiadwala 🤗 Wishing you abundance of health, wealth and happiness. pic.twitter.com/Me5O77BRpU
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 18, 2021
अक्षय ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा “हैप्पी बर्थडे उस शख्स को जो मेरे सारे बिल्स भरता है। एक बेस्ट प्रोड्यूसर और एक बेहतर दोस्त जिसकी कामना हर कोई करता है। भगवान आपको खुशियां, पैसा और अच्छा स्वास्थ्य दें।”
अक्षय कुमार ने साजिद की कई फिल्मों में काम किया है जिनमें हाउसफुल, हाउसफुल 2, हाउसफुल 3, हाउसफुल 4, मुझसे शादी करोगी, हे बेबी शामिल हैं।
बात करें फिल्मों की तो इस साल अक्षय कुमार की कई फिल्में जैसे की सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, बेल बॉटम, अतरंगी रे रिलीज होने वाली है।