बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जॉली LLB 2’ की शूटिंग में व्यस्त है। अक्षय ने शूटिंग के सेट की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की जिसमें वह एक पुरानी इमारात के पीछे सर पर पट्टी बंधी है और उनका बांया हाथ प्लास्टर और बैंडेज के सपोर्ट से लटका हुआ है। इस तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा है, “JOLLY LLB 2 के लिए लकी लखनऊ शेड्यूल का अपना आखिरी शॉट देने की तैयारी में! क्या शानदार जगह और अनुभव, भारी दिल से जा रहा हूं।”
About 2 give d last shot of my lucky Lucknow schedule of #JollyLLB2!What a place & experience,leaving with a heavy❤️ pic.twitter.com/DCT47rI6vj
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 3, 2016
हालांकि अक्षय की इस तस्वीर को देख उनके फैंस घबरा गए और फैंस ने अक्षय से उनका हालचाल पूछना शुरू कर दिया तो अक्षय ने उन्हें बताया कि वो पूरी तरह ठीक हैं और ये सिर्फ शूटिंग का हिस्सा है। बता दें अक्षय के साथ इस फिल्म में हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी फिल्म को सुभाष कपूर निर्देशित कर रहे हैं।