अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ ‘हैलो’ मैगजीन के कवर पेज लिए फोटोशूट करवाया। इस महीने के स्पेशल एडिशन में सेलिब्रिटी लाइफ, सेलेब बेबीज, वेडिंग्स के साथ कई फिल्मी गॉसिप पर फोकस किया गया है।
इस फोटोशूट के दौरान अक्षय-ट्विंकल की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली। यह कपल ट्रेडिशनल कपड़ों में बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे। ट्विंकल ने ब्लू-गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। इस लहंगे को अबू जानी और संदीप कोसला ने डिजाइन किया था। दूसरी तरफ, अक्षय ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना था। इसके साथ, दूसरे ड्रेसेस में भी इस कपल ने शूट करवाया। मैगजीन का ये एडिशन दुल्हन स्पेशल है, जिसमें कई दूसरे कपल्स के बारे में भी बताया जाएगा।
अक्षय-ट्विंकल का जब फोटोशूट किया जा रहा था, तो इस कपल को कुछ क्लोज शॉट्स देने थे। ऐसे में कई मौके पर यह दोनों काफी रोमांटिक नजर आए। हालांकि, कई बार एक-दूसरे के पास आते-आते इन्हें हंसी भी आ रही थी। इस दोनों की शादी 17 जनवरी, 2001 को हुई थी। दोनों की शादी को अब 13 साल हो चुके हैं। इनके दो बच्चे बेटा ‘आरव’ और बेटी ‘नितारा’ हैं।