भारत में आज भी कई जगह ऐसे हैं जहां पानी की दिक्कतों का लोगों को सामना करना पड़ता है। वहां महिलाएं साफ पानी के लिए दूर तक चलकर जाती है। उन महिलाओं की तकलीफ को समझने के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 21 किलोमीटर तक पैदल चले।
दरअसल अक्षय कुमार Mission Paani Waterthon का हिस्सा बने। जहां वह 21 किलोमीटर तक ट्रेडमिल पर चले। उन्होंने ये मैसेज दिया कि कई औरतें को आज भी साफ पानी के लिए हर रोज इतना चलना पड़ता है।
अक्षय कुमार की ट्रेडमिल पर चलने की तस्वीर Mission Paani के ट्वीटर हैंडल से शेयर की गई है। इसके साथ ही कैप्शन भी लिखा है।
Akshay Kumar walked 21 kilometers on the treadmill to feel the pain of women who walk 21 kms and more everyday to get safe drinking water. Join him at #MissionPaani Waterthon, a @CNNnews18 and @harpic_india initiative towards water conservation and hygiene. pic.twitter.com/fqxiUKQ5tg
— Mission Paani (@MissionPaani) January 26, 2021
कैप्शन में लिखा है “अक्षय कुमार 21 किलोमिटर तक ट्रेडमिल पर चले ताकि उन महिलाओं की तकलीफ समझ सकें जो हर रोज सिर्फ पानी प्राप्त करने के लिए 21 किलोमीटर तक चलती हैं।“
I went on intermittent fasting for 7 days. Just to understand how the poor go hungry in our country.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) January 26, 2021
I switched on the air conditioner all night at 16 degrees. To understand how our farmers braved it out in the cold.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) January 26, 2021
इस ट्वीट पर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने अक्षय कुमार पर तंज कसते हुए लिखा कि “मैंने 7 दिन तक लगातार व्रत रखा ताकि ये समझ सकूं कि हमारे देश में गरीब लोग किस तरह भूखे रहते हैं।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैंने रात भर अपना एसी 16 डिग्री पर चलाकर रखा ताकि ये समझ सकूं कि कैसे किसान पूरी हिम्मत के साथ खुले में ठंड का सामना कर रहे हैं।“