बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार ने हाल ही में बयान में कहा कि वह पर्यटन मंत्रालय के ‘अतुल्य भारत’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनना चाहते है। दरअसल बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को इस अभियान से हटाए जाने के बाद से नए ब्रांड एंबेसडर को लेकर हमेशा ही चर्चा होती रहती है। इसके लिए अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार का नाम भी सामने आया था। अक्षय कुमार ने इस बारे में अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा कि मैं इस अभियान का नया एंबेसडर बनना चाहता हूं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फिल्म की कहानी 1990 में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भारतवासियों को कुवैत से बाहर निकालने के अभियान पर बनी इस फिल्म में अक्षय इसके महत्वपूर्ण किरदार रंजीत कत्याल की भूमिका में दिखेंगे।
अतुल्य भारत का एंबेसडर बनना चाहते है अक्षय कुमार
1 min
