अली अब्बास जफर की फिल्म सुपरस्टार सलमान खान की आनी वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग दिल्ली की 360 साल पुरानी जामा मस्जिद में हो रही है। फिल्म का निर्देशन कर रहे अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की व लिखा कि पिछले तीन सप्ताह में खूबसूरत जामा-मस्जिद में 40 डिग्री के तापमान में ‘सुल्तान’ की शूटिंग।‘ जफर जामा-मस्जिद पृष्ठभूमि के साथ कैमरे पर पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं। दूसरी छवि में वीडियो कैमरे की स्क्रीन पर प्रतिष्ठित लाल बलुआ पत्थर मस्जिद का दृश्य दिखाई दे रह है।
Shooting in 40 degrees @SultanTheMovie at beautiful #jamamasjid ,last 3 weeks 🙂 pic.twitter.com/wuZshYyU61
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) April 19, 2016
दिल्ली के बाद, फिल्म की पूरी टीम बुधवार से शूटिंग के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रुख करेगी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और रणदीप हुड्डा अहम किरदर में होंगे, साथ ही यह फिल्म 2016 में ईद पर रिलीज होगी।