आलिया भट्ट इन दिनों दो फ़िल्में कर रही हैं, उनमें एक कलंक जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जबकि दूसरी सुपरहीरो ड्रामा फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी । इस फ़िल्म में वह अपने कथित बॉयफ़्रेंड रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी । वहीं, अपने बर्थडे के दिन आलिया ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है।
जी हां, आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान एक अलग तरह से किया है, जिसमें एक एनीमेटेड लिटिल गर्ल अपने प्यारे से डॉग के साथ पानी के किनारे बैठी हुई है । दरअसल, इस तस्वीर के साथ आलिया ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया है । आलिया ने बताया है कि जो कहानियां उनकी मां बचपन में आलिया को सुनाती थी अब उन्ही में से एक कहानी को वो पर्दे पर जीने वाली है ।
आलिया इस आगामी फ़िल्म को या तो प्रोड्यूस करेंगी या निर्देशित करेंगी । अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आलिया इसमें क्या रोल प्ले करेंगी । आलिया ने कहा कि वह जल्द ही इसका ऑफ़िशियल ऐलान करेंगी । फ़िलहाल, आलिया अपनी पीरियड ड्रामा फ़िल्म कलंक को प्रमोट में करने में बिजी हैं । इस फ़िल्म में उनके साथ वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आएंगे । यह फ़िल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.