अलिया भट्ट अपने 24वे जन्मदिन को अलग-अलग तरीकों से मनाती नजर आ रही है. अलिया ने अपने जन्मदिन पर खास एन.जी.ओ के बच्चों के लिए बीते रोज मुंबई के सबर्बन प्रीव्यू थियेटर में हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वाटसन की फिल्म ब्यूटी एंड द बीस्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. जिसमे अलिया ने एन.जी.ओ के बच्चों के साथ फिल्म तो देखी ही साथ ही में उन्होंने इस खास मौके पर स्पेशली ब्यूटी एंड द बीस्ट का स्पेशल केक भी बच्चों के साथ काटा। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में दंगल गर्ल्स सान्या मल्होत्रा, और फतिमा सना शेख भी पहुंची। आपको बता दें की अलिया एंजेल एक्सप्रेस फाउंडेशन नामक संस्था से जुडी हुई है।






