आलिया भट्ट बहुत पहले से कहती आ रही हैं कि उनको शाहरूख खान के साथ एक फिल्म जरूर करनी है और यह बात वह कई बार मीडिया के सामने कह चुकी हैं। आलिया को शाहरुख खान के साथ एक ही फिल्म में साथ काम करने का मौका मिल गया है। निर्देशक गौरी शिंदे ने इन दोनों को साथ लाने का फैसला किया है। आलिया से जब पूछा गया कि क्या वे शाहरूख के काम करने की बात से उत्साहित हैं? तो आलिया का प्यारा सा जवाब था कि मैं काफी नर्वस हूं.. और काफी उत्साहित भी।
मैं शाहरूख की इतनी बड़ी फैन हूं कि मैं गेरूआ गाने पर बाथरूम में डांस करती हूं। मैं हमेशा यही करती हूं.. यह मेरी थैरेपी हैं.. मुझे किसी psychiatrist की जरूरत नहीं.. जब मेरे पास शाहरूख के गाने हैं।” देखना यह है कि आलिया और शाहरुख़ की जोड़ी परदे पर क्या धमाल दिखाती है।