यह तो सभी जानते है कि बॉलीवुड के सितारों को यह बिलकुल भी पसंद नही कि मीडिया हर जगह उनका पीछा करे। लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी सितारा है जिन्हें मीडिया की अटेंशन बहुत पसंद है। जी हां वो और कोई नहीं बल्कि आलिया भट्ट है स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरूआत करने वाली आलिया कहती हैं कि अगर मीडिया उनकी फोटो नहीं खींचते, तो उन्हें बुरा लगता है।
कई बार जब वो अपने सिद्धार्थ के घर के आसपास दिखती हैं तो अक्सर फोटोग्राफर उनके पीछे होते हैं और फोटो खींचते हैं, लेकिन आलिया इस बात पर बिलकुल बुरा नहीं मानती। वह कई बार इस बारे में कह चुकी है कि उन्हें मीडिया की भीड़, ग्लैमर, स्टारडम, ये सब पसंद है और इसी के बीच वह जिंदा रहना चाहती हैं। यही वजह है कि आलिया ने मीडिया को बताया कि मुझे मीडिया से बुरा नहीं लगता।