आलिया भट्ट ने कहा है कि फिल्मों में उन्हें किसिंग सीन से कोई प्रॉब्लम नहीं है। आलिया का कहना है कि अगर सीन फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड है, तो उन्हें यह अपने काम का हिस्सा ही लगता है।
आलिया का कहना है, ‘हां, मुझे लगता है कि मैं गुड किसर हूं क्योंकि अब तक किसी ने भी कोई कंप्लेन नहीं की है। अगर मेरे किस को लेकर कभी कोई कंप्लेन करेगा, तो मैं जरूर आप लोगों को बताऊंगी।’ .आलिया ने जब से बॉलिवुड में अपना करियर शुरू किया है, तभी से उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं। स्टूडेंट ऑफ द इयर के बाद हाईवे हो, या हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया, आलिया के काम की बहुत तारीफ हुई है।
फिलहाल इन दिनों आलिया अपनी फिल्म ‘शानदार’ में बिजी हैं। .