अगले साल दो जवां नायक नायिका का रोमान्स परवान चढ़ते देखेंगे आप सब, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बात कर रही हूं, लेकिन कैटरीना के लिए यह कोई चिंता की बात नहीं है क्योंकि यह रोमांस फिल्म मेकर अयान मुखर्जी की नई फिल्म तक ही सीमित है। आलिया को रणबीर के साथ काम करने का बहुत उत्साह है। वह कहती है कि फिल्म मेकर इम्तियाज़ अली जब रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ कर रहे थे तो रणबीर की जबर्दस्त कर्मठता और सदा सबकी मदद करने की उमंग के कारण उन्हें ‘सोलजर’ कह कर पुकारते थे, फिर जब आलिया भी फिल्म ‘हाइवे’ में इम्तियाज़ के साथ काम कर रही थी तो इम्तियाज जी ने ‘आलिया’ की कर्मठता को देखकर आलिया को भी ‘सोलजर’ कह कर पुकारना शुरू कर दिया क्योंकि आलिया ने उन्हें रणबीर की याद दिला दी थी। अब जब दो सोलजर एक फिल्म में साथ काम करेंगे तो कैसे युद्ध स्तर पर सब कुछ होगा यह सोचकर ही सनसनी मच रही है। खासकर जब दो युवा नायक नायिका का इश्क पर्दे पर युद्ध स्तर पर दिखेगा तो क्या होगा…? जो होगा आप लोग देख लेना।
आलिया और रणबीर की अगली फिल्म में युद्धस्तर पर इश्क दिखेगा?
1 min
