फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में ड़ेब्यू करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट के फैंस के लिए बुरी खबर है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो बिग स्टावर एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस के दौरान वो जल गईं।
दरअसल हुआ यूं कि जब आलिया स्टेंज पर परफॉर्म कर रही थीं, उसी दौरान स्टेज पर पटाखे फोड़े जाने से कुछ चिंगारियां उनके चेहरे और हाथ पर भी पड़ गईं, जिसकी वजह से वो जल गईं। वहीं सूत्रों की मानें तो आलिया की परफॉर्मेंस खत्म होने के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए स्टेज के पीछे ले जाया गया।
इस दौरान मीडिया में आलिया की जो तस्वीर सामने आई उसमें उनके हाथ पर जले के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि आलिया फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्मे ‘कपूर एंड सन्स ‘ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो कि अगले साल रिलीज होगी।