अलिया भट्ट की बेहतरीन अदाकारी और उनकी खूबसूरती की वजह से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी उनको खूब पसंद किया जाता है। साउथ में आलिया के इस स्टारडम को देखते हुए फिल्म ‘बाहुबली’ के मेकर एसएस राजामौली ने आलिया को अपनी एक फिल्म के लिए साइन कर लिया है।
#NewsBreak: And here comes the first look of #Baahubali director SS Rajamouli’s next film #RRR… Mark the release date: 30 July 2020… In #Hindi, #Telugu, #Tamil, #Malayalam and other Indian languages. pic.twitter.com/0ahr5hQYX1
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2019
आलिया भट्ट ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘राजामौली सर के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, साथ ही राम चरण और जूनियर एनटीआर साथ काम करना सम्मान की बात है। मैं बेहद उत्साहित हूं और साउथ की फिल्म में पहली बार काम कर रही हूं। मैं इस फिल्म की शूटिंग एक महीने के अंदर शुरू कर दूंगी। मैं आरआरआर में सीता की भूमिका निभा रही हूं। यह फिल्म 1920 के बैकग्राउंड पर है।’
BIGGG NEWS… Alia Bhatt in SS Rajamouli's upcoming film #RRR… Set in 1920s… A story based on two legendary freedom fighters… Stars Jr NTR and Ram Charan with Ajay Devgn. #RRRPressMeet pic.twitter.com/QE8bARw4BM
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2019
एस एस राजमौली की फिल्म ‘रामा रावणा राज्यम’ (RRR) के लिए आलिया भट्ट को मुख्य भूमिका में साइन कर लिया गया है। आलिया की फिल्म ‘राजी’ को साउथ में खूब पसंद किया गया था। हालिया रिलीज़ ‘गली बॉय’ में भी उनके काम को खूब सराहा गया है। आलिया के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में राजामौली जैसे बेहतरीन निर्देशक के साथ काम करने का अवसर भी बड़ा है।
BIGGG NEWS… Ajay Devgn to play a prominent role in SS Rajamouli's upcoming film #RRR… Set in 1920s… A story based on two legendary freedom fighters… Stars Jr NTR and Ram Charan. #RRRPressMeet pic.twitter.com/5ds6bFHIDH
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2019
राजमौली के निर्देशन में 300 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ में रामचरण और रामाराव जूनियर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘रामा रावणा राज्यम’ नाम से ही जाहिर है कि यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी और कहानी 1920 के दौरान की होगी। इसी फिल्म में अजय देवगन का भी एक खास रोल है। फिल्म को हैदराबाद में भव्य सेट लगा कर शूट किया जाएगा।
Admire and respect the confidence of SS Rajamouli to reveal the plot of #RRR… 30 July 2020 release… In #Hindi, #Telugu, #Tamil, #Malayalam and other Indian languages… Have a look: pic.twitter.com/bZCJLw3K2q
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2019
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.