बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत एक साथ नजर आने वाले हैं। और यह फिल्म होगी फाइडिंग फैनी फेम डाइरेक्टर होमी अदजानिया की। यह बॉलीवुड की एपिक लवस्टोरी होगी। आलिया भट्ट और सुशांत दोनों ही फिलहाल अपने करियर में काफी बेहतरीन पारी खेल रहे हैं। आलिया ने जहां अब तक तीन हिट फिल्में दी हैं, वहीं सुशांत भी ‘काई पो छे’ और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के जरीए अपनी काबिलियत जाहिर कर चुके हैं।बहरहाल, दोनों ही सितारे अभी अपने प्रोजेक्ट में बिजी हैं। जहां सुशांत पीके और व्योमकेश बख्सी में व्यस्त हैं, वहीं आलिया “शानदार” की शूटिंग कर रही हैं।
आलिया भट्ट और सुशांत सिंह आयेंगे एक साथ
1 min
