बिपाशा बसु की आगामी फिल्म ‘अलोन’ का पहला गाना ‘कतरा’ रिलीज हो गया है।
इस गाने में बिपाशा और करण साथ नजर आ रहे हैं। गाने को अंकित तिवारी ने गया हैं और बोल अभय उपाध्याय ने लिखे हैं। यह एक बेहद ही खूबसूरत रोमांटिक गाना है। इस गाने को पानी के ऊपर और जंगल के इर्द गिर्द फिल्माया गया है। गाने में करण और बिपाशा की दमदार केमेस्ट्री भी नजर आ रही है। बता दें कि बिपाशा की हॉरर फिल्मों के गाने दर्शकों को खासा लुभाते हैं। दर्शकों को यह गाना भी बेहद पसंद आ रहा है। यह गाना आपको बिपाशा की फिल्म ‘राज’ के गीत ‘आपके प्यार में..’ की याद दिला देगा।