बिपाशा ने एक धमाकेदार वापसी की है, काफी दिनों से वो बाकि सब को -स्टार से पीछे हो गयी थी। फिल्म अलोन का ट्रेलर में देख कर उनके फैन खुश हैं।जब से यह रिलीज़ हुआ है उसको देखने वालो का रिकॉर्ड बन गया है. फिल्म के हीरो करन सिंह ग्रोवर के संग उनकी नजदीकियां भी सुर्खियों में हैं। यानि वो जान गयी है की फिल्मो में रहना है तो कुछ ना कुछ एसा करना पड़ेगा जिस से वो चर्चा में रहे।
अलोन में बिपाशा और करन की जोड़ी काफी सेक्सी लग रही है। दोनों पर कुछ अंतरंग दृश्य भी फिल्माए गए हैं। इनकी झलक ट्रेलर में देखी जा सकती है। वास्तव में जिन दर्शकों को लंबे समय से पर्दे पर हॉट और सेक्सी बिपाशा का इंतजार था, उनकी मुराद अब पूरी होगी। अटकलें थीं कि टीवी के लवर बॉय माने जाने वाले करन फिल्मों में कदम रखने के साथ अपनी नई इमेज बनाना चाहते हैं। अतः उन्होंने अपनी फैन लड़कियों को यह संदेश दे दिया कि अब वह अकेले हैं। सोमवार की रात को उन्होंने ट्विटर पर जेनिफर से अलगाव और तलाक की घोषणा की थी।