हाल में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के अलग होने की खबरें आई थी कि दोनों का भी ब्रेकअप हो गया।
लेकिन इन खबरों पर अंकिता ने विराम लगा लगा दिया है।
दरअसल सुशांत एक ट्वीट किया जिसमें वह होली के कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मैं भीड़ में अकेला हूं, कहां हो तुम ?
इस ट्वीट के जवाब में अंकिता ने सुशांत को टैग करके ट्वीट किया, अकेला मत महसूस करो, मैं हमेशा तुम्हारे दिल और जिंदगी में हूं,
Don't feel alone I m always there in ur heart ,in ur life ❤️@itsSSR
— Ankita lokhande (@anky1912) March 24, 2016
इन दोनों ट्वीट के बाद ये कयास लगाए जा रहे है, कि दोनों के रिश्ते टूटने की खबरें जो आ रही थी वो महज एक अफवाह थीं।