2010 में फिरोज नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पॉवर’ उस समय काफी सुर्खियों में थी और इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और अजय देवगन को साईन किया गया था. तकरीबन एक हफ्ते की शूटिंग के बाद अजय देवगन और प्रोड्यूसर के बीच कुछ अनबन से फिल्म बैंड हो गयी.
लेकिन अब 4 साल बाद, ‘पॉवर’ फिर चर्चाओं में आ गयी है और अब खबर है कि राजकुमार संतोषी फिर से इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे है. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी दमदार है और रिलीज़ होने पर यह दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी. राजकुमार संतोषी स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने के बाद जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे और इस प्रोजेक्ट के लिए वह कुछ नए एक्टर्स से भी बात करने में लगे हुए है.