महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘बिग बी’ नाम को लेकर ट्विटर पर चुहलबाजी की। महिंद्रा ने ट्वीट किया, अमिताभ बच्चन से माफी के साथ, इस सप्ताह केवल एक ही ‘बिग बी’ है और वह है बिग बजट।
With due apologies to @SrBachchan there is only one ‘Big B’ this week…and that’s the Big Budget… https://t.co/DUD6oYTHw8
— anand mahindra (@anandmahindra) July 1, 2019
बॉलीवुड में बिग बी के नाम से पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के जवाब में लिखा, हाहाहा, आनंद महिंद्रा। ‘बिग बी’ मीडिया द्वारा रची गई एक उपाधि है, जिसे मैंने कभी स्वीकार ही नहीं किया। ‘बिग बी’ जिसका जिक्र आपने किया है, वह मीडिया को बनाएगा, जिसे कई लोग सब्सक्राइब करेंगे।
HAHAHA .. @anandmahindra .. 'BIG B' is a media created epithet, one that I have never subscribed to 🙏 .. the 'BIG B' this week that you mention, will create media .. that many shall subscribe to 😜 https://t.co/W5q0UQSJsb
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 1, 2019
आपको बता दें कि आम बजट शुक्रवार को पेश किया जाने वाला है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.